रायपुर वॉच

BIG BREAKING:बस्तर में भी होगा “नो योर आर्मी” कार्यक्रम का आयोजन, प्रति वर्ष … सीएम का ऐलान

Share this

Big breaking: बस्तर में भी होगा “नो योर आर्मी” कार्यक्रम का आयोजन, प्रति वर्ष … सीएम का ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नो योर आर्मी कार्यक्रम का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। सैन्य समारोह कार्यक्रम को एक दिन बढ़ा दिया गया है, अब 6 की जगह 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।सीएम विष्णु देव साय ने की सैन्य समारोह कार्यक्रम की तिथि में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके साथ ही धूप को देखते हुए समय में भी परिवर्तन किया गया है। सीएम साय ने जिला प्रशासन की टीम और सेना के टीम को बधाई देते हुए आने वाले समय में इस प्रकार के सैनिक समारोह का आयोजन करने का अनुरोध किया है।

प्रति वर्ष होगा यह आयोजन –

सीएम साय में संबोधन में कहा कि, मैं सेना का यह कार्यक्रम देख रोमांचित हुआ। युवाओं को यदि अग्निवीर बनाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं। कल बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इसके लिए मैं जवानों को बधाई देता हूं। बस्तर में आ रहे बदलाव इस बात का संकेत है कि, बस्तर के युवा सेना से जुड़ कर नक्सलियों का संघार कर रहे हैं। बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दर्शकों के उत्साह के कारण कार्यक्रम एक दिन और बढ़ाने की घोषणा करता हूं। अब 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सशस्त्र सैन्य समारोह होगा। गर्मी के मद्देनजर सुबह 8 से 10 और शाम 6 से 10 बजे तक कार्यक्रम कर सकते हैं। प्रति वर्ष इस तरह का कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित।

सशस्त्र सैन्य समारोह में घोड़े को लगा करंट –

सशस्त्र सैन्य समारोह में अनहोनी होने से टल गई। जहां लोहे की बैरिकेडिंग में करेंट फैल गया और घोड़ा को करेंट का झटका लग गया, जिसके बाद घुड़सवारों ने तत्काल बिजली कर्मचारियों बुलाकर ठीक कराया। वहीं घोड़ा ठीक बताया जा रहा है। सहस्त्र सैन्य समारोह में शामिल होने के लिए हजारों स्कूली छात्र और महिलाएं पहुंची। कड़ी धूप में सिर में छाता और स्कार्फ लगाकर लोग करतब देख रहे हैं। वहीं कड़ी धूप के बावजूद देश भक्ति गीत से बच्चें झूम रहे हैं।

500 जवान दिखा रहे हैं रणनीतिक कौशल –

इस आयोजन में लगभग 500 जवान सैन्य बलों का रणनीतिक कौशल दिखाएंगे। भीष्म टैंक, 950 गोलियां दागनी वाली राइफल और 50 से ज्यादा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भारतीय सेना खुखरी डांस दिखाएगी और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है। दंतेवाड़ा के बच्चे सेना के साथ घुड़सवारी करेंगे। बड़ी संख्या में दर्शक साइंस कॉलेज मैदान पहुंच चुके हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *