रायपुर वॉच

नगर निगम की सामान्य सभा में गेम खेलते दिखे अधिकारी, खूब वायरल हो रहा वीडियो ..

Share this

नगर निगम की सामान्य सभा में गेम खेलते दिखे अधिकारी, खूब वायरल हो रहा वीडियो ..

रायपुर। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते दिखे। जिस समय सामान्य सभा पर पार्षद एजेंडों पर चर्चा कर रहे थे तब अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता समेत कुछ अधिकारी ताशपत्ती और कैंडी क्रश जैसे गेम खेल रहे थे।दरअसल, शुक्रवार सुबह 11 बजे से निगम के इस कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा चल रही है। इस दौरान सभापति प्रमोद दुबे ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि अधिकारी पद का रखें ध्यान ये आपके और आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा।

बता दें कि सामान्य सभा के पहले ही मिनट में भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। मेयर रायपुर की जनता से माफी मांगे और महापौर का फर्जी मेट्रो MoU का बोर्ड लेकर भाजपा पार्षद आसंदी के सामने आकर नारेबाजी कर रहे थे। बीजेपी पार्षद सभापति के डायस पर चढ़कर लाइट मेट्रो को लेकर जवाब मांगा।भाजपा पार्षदों का कहना कि पहले मास्को में किए MoU को लेकर मेयर जवाब दें, उसके बाद ही सामान्य सभा की कार्यवाही आगे बढ़ेगी। सभापति प्रमोद दुबे ने सामान्य सभा के दौरान बार-बार डायस पर चढ़ने और सदन की कार्यवाही नहीं होने देने पर मृत्युंजय दुबे समेत 6 से ज्यादा भाजपा पार्षदों को 10 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *