ENCOUNTER (Police-Naxalite): दो दर्जन से अधिक नक्सली के मारे जाने की खबर!
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में लगता हैं राज्य सरकार ने नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया करने की ठान ली हैं। आज दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सलियों के दौरान पहले सात फिर 14 और अब 24 नक्सली से अधिक के मारे जाने की ख़बर आ रही है। बस्तर के दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर में 14 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी रूक-रूककर फायरिंग हो रही है। यह कंपनियों की कंपनी नंबर 6 थी जिसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। अगर सभी 30 नक्सलियों के शव बरामद हो जाते है तो यह जिले में अबतक की सबसे बड़ा मुठभेड़ साबित होगी। सूत्रों की माने तो पुलिस ने बड़े पैमाने पर ऑटोमेटिक और अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये हैं। इनमे एके-47 और एसएलआर जैसे घातक हथियार भुई मारें गए नक्सलियों से बरामद किये गए हैं।