महात्मा गांधी जयंती पर दो चार कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्गा पंडाल बनाने वाले मजदूरों के साथ गांधी जी को किया याद
भाजपा का स्वच्छता अभियान रहा दिखावा
अंतागढ़ : गांधी जयंती है पर नगर में बापू को याद करने वाले कांग्रेसी दोपहर तक कोई नजर नहीं आए। दोपहर बाद नगर के बस स्टैंड में विराजमान गांधी जी की प्रतिमा को पार्षद राकेश गुप्ता के द्वारा सफाई कर रंग रोगन कर कुछ ही कांग्रेसियों व दुर्गा पंडाल बना रहे मजदूरों के संग बापू को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान नगर के वरिष्ठ व्यापारी आशिष ठक्कर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, पार्षद राकेश गुप्ता, नरेश यादव एवं गुड्डा खान ही मौजूद रहे वही भाजपा का स्वच्छता अभियान बस विज्ञापन में नजर आया कहा जाए तो महात्मा गांधी जयंती पर कही भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान नही चलाया गया।
बता दे कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी का जयंती मनाया जाता है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता का हुजूम इस बार देखने को नहीं मिला जैसा कि भीड़ बस गिने चुने चार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया पास में दुर्गा पंडाल में काम कर रहे लोगो को बुला फोटो खिंचवाया गया ताकि लोगो को पता चले हमने बापू जी का जयंती मनाया जब कांग्रेस सत्ता में थी तो भीड़ ज्यादा होती थी मगर सत्ता से चले जाने के बाद कार्यकर्ता कहा गए सोचनीय विषय है।
जबकि दो अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जयंती है पर उन्हे याद करना किसी ने मुनासिब नहीं समझा। बता दें कि जब तक कांग्रेस सत्ता में थी दोनो विभूतियों का एक साथ बड़े ही धूमधाम से जयंती मनाते थे।
*भाजपा का नही दिखा स्वच्छता अभियान*
वहीं बात करें सत्ता पक्ष के लोगों की तो अध्यक्ष विधायक से लेकर सांसद सभी यहीं के लेकिन किसी ने, ना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते दिखे ना ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते दिखे। जबकि वर्ष भर बापू के नाम से प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में स्वछता अभियान चलाया जाता है लेकिन आज बापू की जयंती में नगर मे कहीं भी स्वच्छता अभियान चलाते कोई भी जनप्रतिनिधि नजर नहीं आए जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा लेकिन विडंबना है कि अंतागढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कही भी स्वच्छता अभियान नही चलाया गया लगता है कि शायद भूल गए या नींद नहीं खुली ?