बिलासपुर।वर्ष के शारदीय नवरात्री के पावन प्रथम दिवस पर मॉ अरपा की महाआरती, अरपा अर्पण महाअभियान परिवार के द्वारा बिलासपुर व बिलासपुरवासीयो के खुशहाल जीवन , स्वस्थ जीवन, मंगलमय कामना के साथ मॉ अरपा की कृपा सदैव बनी रहें यही कामना लेकर प्रति वर्ष की जाती है । इस वर्ष भी 21 वेद पाठी पंडीतो के साथ आचार्य पं श्री सृजन शर्मा जी के द्वारा मॉ अरपा की भव्य महाआरती 3 अक्टूबर 2024 को सॉस्कृतीक कार्यक्रमों व भजन संगीत से आरंभ हुआ , सात बजे महाआरती आरंभ हुआ जो 45 मिनट की तक मंत्रोच्चारण व मॉ अरपा मैया की 21 पंडितों के साथ आचार्य के मार्गदर्शन में महाआरती मॉ गंगा की आरती के तर्ज़ पर की गयी । अरपा अर्पण महाअभियान के संस्थापक व अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यंकटेश सेवादार समिति के माध्यम से व्यंकटेश मंदिर बिलासपुर के स्वामी श्री कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी के द्वारा अरपा पुत्र की उपाधि से अलंकृत किया गया ।महाअभियान परिवार के सदस्यों द्वारा महाआरती के पश्चात जमकर डांडिया खेला गया तत्पश्चात आचार्य जी के द्वारा शॉती पाठ कराकर महाआरती का समापन किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री नारायण नामदेव जी (प्रॉत सह प्रचारक संघ सहीत अरपा अर्पण महाअभियान परिवार के समस्त सदस्यों के साथ साथ बिलासपुरवासी उपस्थित रहे ।
- ← महात्मा गांधी जयंती पर दो चार कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्गा पंडाल बनाने वाले मजदूरों के साथ गांधी जी को किया याद
- RAIPUR CRIME : पुलिस जवान की गुंडों ने की पिटाई .. शहर में रक्षक भी असुरक्षित, आम आदमी का क्या होगा ? →