बिलासपुर वॉच

केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर ने गाँधी जयंती पर दिया स्वच्छता, सत्य, अहिंसा, सेवा का संदेश

Share this

केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर ने गाँधी जयंती पर दिया स्वच्छता, सत्य, अहिंसा, सेवा का संदेश

बिलासपुर|राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर ने अत्यंत विशिष्ट एवं प्रेरणादायक अंदाज़ से मनाया।

दिनांक 2अक्टूबर को विद्यालय में स्कॉउट-गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। भारत स्काउट गाइड के सहायक संगठन राज्य आयुक्त संजीव कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रार्थना सभा में सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया गया। संजीव कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गाँधी जी का जीवन दर्शन हमें सत्य, अहिंसा, सेवा एवं स्वच्छता का संदेश देता है। शास्त्री जी ने हमें ‘सादा जीवन और उच्च विचार’ की सीख दी। विकसित भारत के लक्ष्य को पाने में इन दोनों के विचारों का अनुपालन सहायक सिद्ध होगा।
इसके पश्चात केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा का अत्यंत प्रेरक संदेश दिया।
इसके अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने स्वच्छता शपथ लिया उसके पश्चात कार्यक्रम समन्वयक एवं क्रीड़ा शिक्षक संतोष लाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास सफाई करके स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान की। प्रभारी प्राचार्य अर्चना मर्सकोले ने सबसे स्वच्छता का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी कम से कम एक घंटे स्वच्छता हेतु समर्पित करें। हम अपने घर, शौचालय, घर के आसपास एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाने श्रम करेंगे।
सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रभात फेरी निकाली जो विद्यालय से आरंभ होकर रेलवे आर टी एस कॉलोनी तक स्वच्छता संबंधी जागरूकता देती हुई आगे बढ़ी। ‘हम सबका यही सपना- स्वच्छ बने भारत अपना’ एवं ‘दिल से हमने ठाना है- भारत को स्वच्छ बनाना है’ आदि स्वच्छता संदेश युक्त नारों से आकाश गुंजित हो रहा था। इस रैली में अभिभावकों एवं जनसामान्य की सहभागिता ने इसे अत्यंत विशिष्ट व सार्थक बना दिया था। विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। गाँधी जयंती पर आयोजित इस स्वच्छता अभियान की सफलता पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उमेश कुमार कुर्रे ने सबको बधाइयाँ दीं एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *