रतनपुर

सरस्वती सायकल योजना के तहत गोंदईया के स्कूल में विधायक सुशांत शुक्ला ने साइकिल वितरण किया

Share this

सरस्वती सायकल योजना के तहत गोंदईया के स्कूल में विधायक सुशांत शुक्ला ने साइकिल वितरण किया

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,, ग्राम पंचायत गोंदईया के हाई स्कूल के बालिकाओं को सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला के कर कमलों से सायकल वितरण किया गया,, ग्रामीण क्षेत्र गोंदइया में स्थित शासकीय हाई स्कूल के 55 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत आज सायकल वितरण किया गया वही स्कूल को और भी सौगाते देते हुए स्कूल की बाउंड्री वॉल एवं अतिरिक्त कक्ष तथा गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा विधायक निधि से कार्य करने की भी घोषणा की गई जिसमें गांव क्षेत्र में 23 कार्यों में से 18 कार्यों को स्वीकृति मिल गई है और अन्य में कार्य प्रगति पर है वही लक्ष्नपुर से अमतरा जाने वाले कच्ची सड़क पर डामरीकरण करने का कार्य बहुत जल्द कराये जाने की बात कही जा रही है जिसकी बहुत जल्द भूमि पूजन होने की बात कही गई

सरस्वती सायकल निशुल्क योजना के इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष कैवर्त, पंचगण के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष जनक राम देवांगन, जिला कार्य समिति सदस्य अनिल पांडे, जिला उपाध्यक्ष तिलकराम, अभिषेक बाजपेई, जेठू साहू,लक्ष्मी सिंन्हा, महेंद्र साहू, तारा साहू सरिता साहू, वेद कुमारी, द्रौपदी साहू एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और गांव के गणमान्य नागरिक के साथ-साथ महिलाएं व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वेद प्रसाद साहू व स्कूल के प्राचार्य शैल कुमार कुर्रे शिक्षक गौतम सर, सोनी सर एवं शिक्षिका मैडम सहित सभी शिक्षक गण व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *