RAIPUR CENTRAL JAIL

BREAKING:रायपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार

Share this

BREAKING:रायपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल में तीन दिन पहले गैंगवार की खबर आ रही है। बताया जा रहा कि दो गुटों के बदमाशों ने आपस में मारपीट की है। बात इस कदर बिगड़ी कि विचाराधीन बंदी ने दूसरे कैदी पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। घायलों को जेल से डॉ अंबेडकर अस्पताल लाया गया तब घटना का खुलासा हुआ है।

रायपुर जेलर अमित शांडिल्य ने बताया कि विचाराधीन कैदी आसिफ खान और सजा काट रहे कैदी सैयद नदीम का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में मारपीट करने वाले विचाराधीन कैदी आसिफ खान के खिलाफ जेल में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह पूरी घटना 27 सितंबर की बताई जा रही है। जिस कैदी को नुकीली चीज से मारा गया है, उसका नाम सैयद नदीम बताया जा रहा है। आरोपी 302 के अपराध में सजा काट रहा है। घायल बंदी का अब भी इलाज जारी है। सैयद नदीम उर्फ़ मोनू हत्या का अपराधी है। 2019 में नदीम ने काशीराम नगर में एक युवक की हत्या की थी।

सैयद नदीम के मौदहापारा में रहने वाले एक युवक पर हमला करवाया था। वहीं इस बात की जानकारी युवक के दोस्त आसिफ खान को लगी। जिसका बदला लेने के जेल के अंदर ही आसिफ ने हमला कर दिया। नदीम के गाल और जबड़े में गहरी चोट लगी, उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *