बिलासपुर वॉच

वन विभाग में छापा मारकर भारी मात्रा में वनोपज और उपकरण जप्त किया

Share this

वन विभाग में छापा मारकर भारी मात्रा में वनोपज और उपकरण जप्त किया

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।वनमंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लव नायक मार्गदर्शन में सीपत परिवृत्त के भरूवाडीह परिसर अंतर्गत ग्राम पोंड़ी (अमहापारा) में सोमवार को रिखीराम यादव पिता धजाराम यादव के घर छापामार कार्रवाई की गई।आरोपी रिखीराम के घर से भारी मात्रा में बीजा एवं सागौन चिरान, सागौन बल्ली, 2 एचपी रमदा मशीन, निर्माणाधीन एक नग दीवान, एक नग डेस्क टेबल पाया गया। उक्त सभी वनोपज एवं बढ़ई गिरी के उपकरण, सभी को जब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर सीपत अजय बेन, परिसर रक्षक भरूवाडीह , सचिन राजपूत, परिसर रक्षक मंजूरपहरी , राजकुमार चेलकर, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष , प्यारेलाल बिंझवार, सुरक्षा श्रमिकों में रामदयाल खरे, संजय कुर्रे एवं अजय कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *