बिलासपुर वॉच

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादें कार्यक्रम 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया

Share this

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादें कार्यक्रम 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया

बिलासपुर|भारत की बेहतरीन गायक कलाकारों में एक मेरी आवाज ही मेरी पहचान है, सुर मधुर गीतों के साथ 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादें कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित होटल एमराल्ड बिलासपुर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ अरुण कुमार यदु वरिष्ठ कवि एवं समीक्षक, अतिथि एवं सिंगर श्रीमती विमला वर्मा, निर्मल नायक, श्रीमती विमला सुमेर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियो के द्वारा लता मंगेशकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रंगा रंग गीतो की प्रस्तुति से श्रोतागण मंत्र मुक्त हो गए। लता जी के गाए गीतो को सुनने बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। सुरो की महफिल सजाने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से बेहतरीन गायक कलाकार आकर अपनी गीतों की प्रस्तुति दिए। निम्न गायक कलाकार इस प्रकार हैं। सहेतर पाटेल बिलासपुर, रितु राय बिलासपुर, संजीव श्रीवास बिलासपुर, आशीष अधिकारी बिलासपुर, संजय कौशिक बिलासपुर, प्रदीप कुमार मजूमदार बिलासपुर, प्रेम लाल चौहान बिलासपुर, मृत्युंजय कुमार बिलासपुर, कुमारी आरती साहू रायपुर, अरुण कुमार साहू बालोद श्रीमती मुनमुन सिन्हा बालोद कुमारी रानू निषाद बालोद, श्रीमती रानो पसेरिया बिलासपुर, कुमारी अंजली बिलासपुर, श्रीमती कांति मौर्य राजनंदगांव, रामकृष्ण आदित्य जांजगीर चांपा, श्रीमती डॉक्टर रीता तिवारी बिलासपुर, मुकेश चौधरी जबलपुर, लोकेश साहू बालोद, कुमारी राशि जयसवाल बिलासपुर, चंद्र कुमार अग्नि भोज बिलासपुर, परमेंद्र रजक बिलासपुर, आशुतोष कटकवार बिलासपुर, देवेंद्र जेवतोड़े बिलासपुर, प्रफुल्ल चिपड़े बिलासपुर, श्रीमति उषा मार्टिन विश्रामपुर, कमला कांत बंशी बिलासपुर, कान्ति कु जैतवार बिलासपुर, श्रीमति संध्या देवागन जांजगीर चांपा, ईश्वर साहू बिलासपुर, श्रीमति जयंती मिंज बिलासपुर, संजीव रॉय कोरबा, सेतु साहू, ओम प्रकाश स्वर्णकार, मनीष अवस्थी, सत्यजीत घोष आदि गायक कलाकार अपनी गीतों की प्रस्तुति देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *