सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत एक गंभीर घायल
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। शनिवार शाम पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम धनगवा निवासी 21 वर्षीय बिकेश जोशी अपने साथी प्रकाश टंडन उम्र 21 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक सीजी 10 एआर 0790 पर सवार होकर पचपेड़ी क्षेत्र के जोंधरा जा रहे थे। शनिवार शाम करीब 4 बजे जब वे ग्राम चिस्दा के पानी टंकी के पास पहुंचे, तब ओवरटेक करने के प्रयास में उनके सामने अचानक दो अन्य वाहन आ गए। हड़बड़ी में पीछे से आ रही हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के समय बाइक चला रहे बिकेश के ऊपर से हाइवा का पहिया गुजर गया, जिससे बिकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे प्रकाश टंडन हाइवा की टक्कर से दूर छिटक गए और उसे गंभीर चोटें आई। प्रकाश को तुरंत डायल 112 की मदद से अस्पताल भेजा गया। पचपेड़ी पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही फरार हाइवा क्र. सीजी 07 सीएन 9376 के चालक की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।