प्रदेश के किस थाने में ट्रांसपोर्टर ने बजाया ढोल और मनाई खुशियां… किस मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी
भाटापारा:- भाटापारा में खड़े वाहनो से लगातार टायर बैटरी चोरी से परेशान ट्रांसपोर्टरों ने थाने में ज्ञापन सौंपा और अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की थी,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमे एक 16 चक्का ट्रक का मालिक है जिसके ट्रक में आठ चक्का तथा दो बैटरी चोरी की लगी हुई हैं, पुलिस के कार्यवाही के बाद ट्रांसपोर्टरों ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की,
रसूखदारों के लिए नियम ताक पर, पुलिस की कार्यवाही की तारीफ होनी चाहिए, थाना परिसर के अंदर ढोल बजाना क्या नियम का उल्लंघन नही है ?
कुछ दिन पहले भाटापारा के रोहरा में लगभग 5 लाख रुपये की लुट में पुलिस के हाथ खाली, कुछ वर्ष पहले रोहरा में लगभग 25 लाख रुपए की लूट में पुलिस के हाथ खाली, एक एम्बुलेंस गांजा में केवल ड्राइवर और सहयोगी ही गिरफ्तार, एम्बुलेंस मालिक आज तक पुलिस पकड़ से बाहर, कमजोर तपके वर्गों के घरों में हुई चोरी में पुलिस के हाथ खाली, ट्रांसपोर्टरों ने ढोल बजाते थाना परिसर के अंदर घुस गए वाहवाही लूटने खड़े अधिकारियों ने ढोल को थाना परिसर से बाहर निकलना उचित नही समझा, सवाल यह है कि क्या कोइ कमजोर तपके के लोग थाना परिसर में ढोल बजा सकते है बिना अनुमति के?