कवर्धा

बिरनपुर में चाकूबाजी कांड ! एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, भूपेश बघेल ने गृहमंत्री पर साधा निशाना

Share this

बिरनपुर में चाकूबाजी कांड ! एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, भूपेश बघेल ने गृहमंत्री पर साधा निशाना

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां बाजार-भाटा में चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक की पहचान 42 वर्षीय रोहित साहू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कई लोगों पर चाकू से हमला किया। यह घटना विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी के अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में हुई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है।

अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी: भूपेश

भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा कि उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में चाकूबाजी की घटना हुई है। कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है‌। जान जाने की भी अपुष्ट खबरें हैं। अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी? आपसे नहीं हो पा रहा है, तो रहने दीजिए।

2023 में भी बिरनपुर गांव में भड़की थी सांप्रदायिक हिंसा –

बिरनपुर पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुका है। 12 अप्रैल 2023 को इस गांव में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, जब भुवनेश्वर साहू नामक युवक की उपद्रवियों द्वारा हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में भारी हिंसा हुई, जिसमें दो मुस्लिम व्यक्तियों की भी हत्या की गई। बिरनपुर हिंसा के परिणामस्वरूप पुलिस द्वारा एक पक्ष के खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ने लगा।इस घटना ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप भाजपा की सरकार बनी। भाजपा ने हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता, ईश्वर साहू, को विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया, और उन्होंने चुनाव जीतकर विधायक का पद हासिल किया। अब, इस चाकूबाजी की घटना पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार को अपराधों के खिलाफ असफल साबित करने की कोशिश कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *