मैनपुर

आईसेक्ट की ओर से गरियाबंद से निकाली गई विकास यात्रा

Share this

आईसेक्ट की ओर से गरियाबंद से निकाली गई विकास यात्रा

नई शिक्षा नीति व कौशल विकास को लेकर छात्रों को कर रहे प्रेरित

पुलस्त शर्मा मैनपुर:- जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यमिक शाला गरियाबंद से दिनांक 26.09.2024 को आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्ेश्य से देश व्यापी कौशल विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 39 वर्षो से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर कांउसलिंग के उद्धेश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा दिनांक 9 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है।

देश के 22 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही ये यात्रा आज गुरूवार को गरियाबंद शहर में पहुंची जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर आईसेक्ट इस विकास यात्रा के साथ चल रहे विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ठ माध्यमिक शाला में छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए रिजनल समन्वयक ज्ञानेश चंदेकर ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य साधन है कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ उठाने लोगो को कौशल विकास के प्रति जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का यह ध्येय होना चाहिए कि वे स्वयं को उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनायें। प्रोजेक्ट समन्वयक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं का कौशल स्किल विकसित करने के महत्व को समझने का अनूठा प्रयास कर रही है इसे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाईन टोल भुगतान, स्कूल कंटेट प्ले स्कूल, आईसेक्ट लर्न ऑनलाईन फ्री कोर्सेस, इन्श्यूरेंस ऑनलाइन सेवाएं, रोजगार मंत्रा पोर्टल आदि से शाखाओं एवं छात्रों को अवगत कराया गया। गरियाबंद ब्रांच मैनेजर संदीप तिवारी, मैनपुर ब्रांच मैनेजर पुलस्त शर्मा ने आईसेक्ट एनएसडीसी पार्टनरशिप में संचालित किये जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस से छात्रों को अवगत कराया जा रहा है साथ ही आईसेक्ट के अंतर्गत फ्युचर स्किल कोर्सेस की भी जानकारी दी गई। इस दौरान आईसेक्ट विकास रथ को रवाना करते हुए कार्यक्रम में रूप से रिजनल समन्वयक ज्ञानेश चंदेकर, प्रोजेक्ट समन्वयक पवन कुमार वर्मा, बिजीनेस डेवेलोपमेंट आफीसर रूपेन्द्र कुमार देवांगन, वाईस प्रिंसिपल यामिनी साहू, किरण पदमवार, गरियाबंद ब्रांच मैनेजर संदीप तिवारी, मैनपुर ब्रांच मैनेजर पुलस्त शर्मा एवं लखन बघेल देवभोग सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *