करीब 25 साल पहले से खुली हुई फूल की दुकान ॐ साईं पुष्प भंडार (देवेन्द्र नगर) के मालिक का कहना है कि गणेश चतुर्थी के मुकाबले नवरात्रि मे ग्राहकी कम होती है
ऐसा क्यू ?
पूजा पाठ मे इस्तेमाल होने वाली विसेष समर्गी फूल का नवरात्रि मे कम बिकना किस विषय को दर्शाता है
इसका सही कारण बताना मुश्किल है पर लोगो के द्वारा मिले जानकारी के हिसाब से गणेश जी की मान गुण को नवरात्रि के मुकाबले बहुत आसान समझा जाता
जिसकी वजह से हर गली व हर मोहले मे गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है जिसके चलते फूलो की दुकानो मे ग्राहकी बहुत अच्छी होती है
लोगो के द्वारा कठिन बताई जाने वाली नवरात्रि के मान गुण के चलते ही हमारे रायपुर प्रदेश मे माता जी की मूर्तियाँ पुरानी समितियो द्वारा ही स्थापित की जाती है
जो सही भी है