नक्सली आतंक ! अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में दहशत
सुकमा। बस्तर में माओवादियों के खिलाफ जवानों की लगातार कार्रवाई जारी है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। इससे माओवादी बौखलाए हुए हैं और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रणनीति बना रहे हैं।
इसी बीच नक्सलियों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी, जिसकी पुष्टि एएसपी आकाश राव गिरपूंजे ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे कि माओवादी संगठन में आंतरिक कलह बढ़ रही है, जिसमें आंध्र के नक्सली छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की हत्या कर रहे हैं। यह घटनाएं नक्सलियों के क्रूर चेहरे को उजागर कर रही हैं।