रायपुर वॉच

रूम टू रीड के बालिका शिक्षा कार्यकम द्वारा Alumnae Meet का आयोजन

Share this

रूम टू रीड के बालिका शिक्षा कार्यकम द्वारा Alumnae Meet का आयोजन 

रायपुर :- रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट संस्था द्वारा alumnae meet का आयोजन किया गया; जिसमें रूम टू रीड के बालिका शिक्षा कार्यक्रम का संचालन PG umathe शासकीय utkrusht English medium School Shanti Nagar Raipur में किया जा रहा हैं। इस तरह रूम टू रीड के बालिका शिक्षा कार्यक्रम से बालिकाएं पिछले 7 सालों से जुड़ी हुई है,जिसके तहत स्कूल की शिक्षा पूर्ण कर अपने करियर की ओर अग्रसर हो रही है अर्थात विद्यालय से अपनी 12वीं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पूर्ण कर आगे की पढ़ाई हेतु यूनिवर्सिटी कॉलेज एवं अन्य व्यावसायिक कोर्स में दाखिला लेकर अपने आत्मनिर्भर होने का परिचय दे रहे हैं। जो कि रूम टू रीड के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य को पूर्ण करता है। और यहां रूम टू रीड अपने जीवन कौशल सत्रों के उद्देश्य की पूर्ति करने में सफलता को दर्शाता है। इस प्रकार alumnae बालिकाएं किस प्रकार जीवन कौशलों का उपयोग अपने परिवार, कॉलेज और समुदाय में कर रही हैं जिसका अनुभव बालिकाओं द्वारा साझा किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद श्री कामरान अंसारी अथिति रहे उनके द्वारा बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही alumnae meet को सफल बनाने में शाला कि प्राचार्या डॉ विद्या सक्सेना, फोकल प्वाइंट पर्सन श्रीमति नंदा पिल्लई ( व्याख्याता), श्रीमती मीता शुक्ला (व्याख्याता) एवं प्रधान पठिका डॉ तारा त्रिपाठी के द्वारा भी बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अनुभव को साझा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं सुन्दर प्रस्तुतीकरण शाला कि शिक्षिका श्रीमती रीता मण्डल द्वारा किया गया। एवं रूम टू रीड के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरणजीत कौर एवं सोशल मोबिलाइजर दीपिका निषाद, यामिनी साहू एवं पिंकी जैसवाल द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *