कुसमी

रास्ट्रीय सेवा योजना के स्थपना दिवस श्रीकोट संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय में मनाया गया।

Share this

रास्ट्रीय सेवा योजना के स्थपना दिवस श्रीकोट संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय में मनाया गया।

कुसमी/वॉच ब्यूरो (फिरदौश आलम) मंगलवार को बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत श्रीकोट संस्कृत विद्यालय व प्राच्य संस्कृत महाविद्यालय श्रीकोट में रास्ट्रीय सेवा योजना का स्थपना दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा 2005 से हर वर्ष स्थापना दिवस मनाया जा रहा है,कार्यक्रम में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, रिसेश्वर सिंह महराज,राजेश्वर गुप्ता व,सभी उपस्थित मंचासिन अतिथि द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती, संत गहिरा गुरु महाराज कि प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक उद्धेश्वरी पैकरा सहित उपस्थित मंचासीन अतिथिओं का पुष्प माला से विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओ बच्चों के द्वारा स्वागत किया गया, छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से स्वागत किया गया ,व सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वच्छता के सुझाव पे नाटक और अनेको प्रस्तुति दी गई, जिससे प्रसन्न हो कर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने सामूहिक 3 हजार रूपए नगद पुरस्कार दिए,
विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अपने उद्बोधन में कहां कि देश के प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का संकल्प लिया है,उसे सभी मिल कर साकार करें,जिनके माँ जीवित है वह भी अपने माँ के नाम से पेड़ लगाए जिनकी माँ नही है वह भी अपने माँ के नाम से पेड़ लगाए, सभी जंगल के पेड़ काटने तो जानते है पर पेड़ लगाने नही जानते है, हमें पेड़ लगाना भी है, आज जो बारिश कम हो रही है, व गर्मी अधिक लग रहा है इसका कारण ही अंधाधुन पेड़ों की कटाई है,हमें पेड़ लगा कर देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा करना है, व अपने क्षेत्र में पेड़ लगा कर सुन्दर वातावरण बनाए रखना है,
विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने श्रीकोट संस्कृत विद्यालय के बच्चों को संस्कृतिक कार्यक्रम करने में होने वाले दिक्कत को देखते हुवे एक जनरेटर का लोकार्पण किए और बच्चों से उद्बोधन कर आशीर्वाद दिए,
रास्ट्रीय सेवा योजना का स्थपना दिवस कार्यक्रम में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, रिसेश्वर सिंह महराज, जिला पंचायत सदस्य हीरामणि निकुंज राजेश्वर गुप्ता व स्कूल के प्राचार्य सहित स्कूली बच्चे ग्रामीण, व सरपंच उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *