रायपुर वॉच

स्वच्छता देष के प्रत्येक नागरिक के संस्कार व स्वभाव में आदि काल से है – विधायक पुरंदर मिश्रा

Share this

0 घर आंगन, मोहल्ले, वार्ड को स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर कार्य प्रारंभ करें एवं नगर व प्रदेष को स्वच्छ बनाने कार्य करें 0
रायपुर – आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के स्वच्छ भारत मिषन शाखा स्वास्थ्य विभाग, जोन 10 की टीम ने राजधानी शहर में व्हीआईपी मार्ग में श्रीराम मंदिर के सामने के फुण्डहर चैक तक स्वच्छ साईक्लोथाॅन एवं स्वच्छ मैराथाॅन का आयोजन रखकर नगरवासियों को स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक संदेष दिया । आयोजन में रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाष मिश्रा सहित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नानू ठाकुर, अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता  रधुमणी प्रधान, जोन 10 जोन कमिष्नर  राकेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता  दिनेष सिन्हा, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिषन  योगेष कडु, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक  आषीष मिश्रा सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों की सक्रिय सहभागिता रही ।
इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता जीवन में देष के प्रत्येक नागरिक के लिये आदि काल से स्वभाव व संस्कार रही है। विष्व प्रसिद्ध  जगन्नाथ पुरी धाम में  रथ यात्रा पर्व के दौरान प्रभु के रथ के समक्ष सोने की बुहारी से बुहार लगाकर स्वच्छता कायम करने की अनिवार्य रस्म पारंपरिक रूप से की जाती है। ऐसी ही पारंपरिक रस्म यहां रायपुर शहर में गायत्री नगर के  जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के समय प्रभु के रथ के समक्ष सड़क पर सोने की बुहारी से बुहार लगाकर राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा रस्म अदा कर स्वच्छता कायम की जाती है। प्रभु की रथ यात्रा का प्रारंभ आदि काल से स्वच्छता के साथ होता है। उत्तर विधायक ने सभी उपस्थितजनों से आव्हान किया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक अपने घर आंगन , मोहल्ले, वार्ड को स्वच्छ बनाने संकल्प लेकर कार्य करें एवं फिर नगर और छत्तीसगढ़ राज्य को स्वच्छ बनाने कार्य कर सहभागी बनने का संकल्प लें ताकि स्वच्छता ही सेवा अभियान वास्तविक रूप में सार्थक जन-जन के लिये सिद्ध हो सके।
रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री नानू ठाकुर के साथ मिलकर स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया एवं स्वच्छता पोस्टर लहराकर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति नागरिको को जागरूक बनाया और सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का संकल्प लिया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *