प्रतापपुर

जेडी ने निरस्त किया डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट

Share this

जेडी ने निरस्त किया डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप संभाग के सभी सीएमएचओ को आदेश का पालन करने के निर्देश

अम्बिकापुर सूरजपुर वॉच ब्यूरो

वर्षों से मूल पद स्थापना के विपरीत संलग्निकरण का लाभ उठाते हुए मनचाहे अस्पतालो में जमे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के संलग्निकरण आदेश को निरस्त कर दिया गया है,
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने मूल पद स्थापना में ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है,
इस संबंध में संयुक्त संचालक ने जिले के सभी सीएमएचओ को आदेश का पालन करने व पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं एक सप्ताह के बाद भी ज्वाइन नहीं करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि संभाग भर में स्वास्थ्य विभाग के अनेकों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपने मूल पद स्थापना से अन्यत्र संलग्न होकर बरसों से काम कर रहे हैं
घर के नजदीक अस्पताल में नौकरी करने के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना संलग्निकरण कराया है,
लेकिन इस संलग्निकरण का अवसर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है
सरगुजा, सुरजपुर जिले के साथ ही संभाग भर में ऐसे अन्य कितने अस्पताल हैं जहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है
जबकि दूसरी ओर किसी अस्पताल में स्वीकृत पद के अतिरिक्त भी चिकित्सक व कर्मचारी तैनात हैं ऐसे में दूरस्थ पीएचसी सीएचसी में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बनी रहती है और सीधा इसका सीधा असर मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है कई बार इस तरह की शिकायतें आती है कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी मरीज को चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की कमी से उपचार सुविधा नहीं मिल पा रही है , इस के तरह की लगातार मिल रही शिकायत और चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की कमियों को दूर करने के उद्देश्य से ही शासन द्वारा संलग्निकरण, के आदेश को निरस्त करने का निर्देश दिया गया है ,
और शासन के आदेश के परिपालन में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने भी संलग्नीकरण निरस्त कर मूल पद स्थापना में वापस ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं

बेहतर करना उद्देश्य

चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को संलग्नीकरण निरस्त कर मूल पद स्थापना में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है , इस संबंध में सभी सीएमएचओ को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और एक सप्ताह के बाद आदेश नहीं मानने वाले पर नियमों अनुसार कार्रवाई की जाएगी हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है, जो नियम है इसका कड़ाई से पालन करना होगा अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *