ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने ध्यानाकर्षण धरना
बिलासपुर।लोको रनिंग स्टॉप की विभिन्न लंबित समस्याओं के लिए बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने ध्यानाकर्षण धरना दिया एवं मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यतः आरएलसी c बेंगलुरु के निर्णय को कैट और उच्च न्यायालय द्वारा बरकरार रखा गया है जिसमें कहां गया है कि 16 घंटे का मुख्यालय विश्राम और 30 घंटे का आवधिक विश्राम एक साथ चलना चाहिए, इस न्यायिक निर्णय को ध्यान में रखते हुए रनिंग स्टाफ को 16 घंटे मुख्यालय विश्राम के साथ 30 घंटे आवधिक विश्राम दिया जाना चाहिए।
इस प्रकार करीब 15 विभिन्न समस्याओं पर न्याय की गुहार मंडल रेल प्रबंधक से की गई है, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन वी के तिवारी के अनुसार लोको लर्निंग स्टाफ की लंबित समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक रेलवे को विचार करना चाहिए जल्द से जल्द इनका समाधान करें इसमें रनिंग स्टाफ के लिए अच्छा कार्यकारी वातावरण निर्मित हो और रेल की प्रगति में नई ऊर्जा के साथ अपना सहयोग कर रेलवे को नए आयाम हम प्रदान कर सके।