रायपुर वॉच

महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय,रायपुर द्वारा एसएचजी ऋण वितरण शिविर का आयोजन

Share this

रायपुर, 23 सितंबर , 2024: भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BoB) सदैव समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सक्रीय एवं प्रतिबद्ध रहा है । अपने इसी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर ने आज रायपुर(आरंग) में एसएचजी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य SHG को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे वे अपने व्यवसाय शुरू कर सके और स्वयं स्वालंबी बनकर रोजगार सृजन कर सके । बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस शिविर में कुल 408 लाभार्थियों (समूहों) को कुल रू 868 लाख राशि का ऋण वितरित किया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पुष्पेंद्र शर्मा ,एसडीएम(आरंग) एवं श्री कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जनपद (आरंग),ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के इन प्रयासों की सराहना की और कहा की बैंक को इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर दूसरे स्थानों पर भी आयोजित करनी चाहिए ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक(रायपुर अंचल) श्री दीवाकर पी सिंह ने कहा “यह एसएचजी ऋण विवरण शिविर न सिर्फ महिला स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करने करने के लिए है बल्कि इसके माध्यम से लोगों को वित्तीय शिक्षा एवं जागरूक कर उनका मनोबल भी बढ़ाना है” ।

इसके अतिरिक्त अन्य अतिथिगण ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी(आरंग) , डॉ दिनेश शर्मा एवं डीपीएम, श्री तीरथ सिंह जाट उपस्थित रहें । बैंक की ओर से इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक(व्यवसाय विकास), श्री भरतकुमार चावड़ा, क्षेत्रीय प्रमुख,श्री किसलय प्रसाद , उप क्षेत्रीय प्रमुख, श्री प्रदीप कुमार यादव , एलडीएम श्री सिराज हैट, क्षेत्रीय एवं अंचल कार्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य और ग्राहकगण उपस्थित रहें । इस कार्यक्रम में रायपुर क्षेत्र की ग्रामीण शाखाओं ने विशेष योगदान दिया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *