लिनन फ्रॉम लिनसीड स्टॉक प्रयोगशाला में विश्वकर्मा जयंती मनाया गया
नवागढ़|विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आर. एस. वी.कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बेमेतरा के लिनन फ्रॉम लिनसीड स्टॉक प्रयोगशाला में भगवान श्री विश्वकर्मा के पूजा का कार्यक्रम रखा गया था।
इस पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत नवागढ़ के प्रगतिशील नवाचारी युवा कृषक किशोर कुमार राजपूत थे।
किशोर कुमार राजपूत ने सर्व प्रथम भगवान श्री विश्वकर्मा जी के छाया चित्र का पंचोपचर पूजा किया। तत्पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में हथकरघा के वर्तमान समय में महत्व के बारे सविस्तर से बताया और अपने काम में हर पल नवाचार करने प्रेरित किया।
लिनन फ्रॉम लिनसीड स्टॉक प्रयोग शाला
प्रोजेक्ट इंजीनियर पिलेश्वर देवांगन
ने बताया कि इस प्रयोगशाला में एक विशेष प्रकार का नवाचार किया जा रहा है,जिसमे अलसी के बेकार डण्ठल से रेशा निकालकर विभिन्न प्राकृतिक कपड़ों का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें साड़ी , शॉल ,जैकेट, शर्ट, पेन्ट, कुर्ती इत्यादि शामिल है।
इस अवसर पर इंजीनियर पिलेश्वर देवांगन परियोजना अभियंता, जीवनलाल यादव ,सुखनंदन साहू दिलीप पाठक ,भारती बघेल ,पूजा यादव,रेखा वर्मा, सीमा साहू, देवकुमारी यादव ,शैल वर्मा ,सीता , रूखमणी, जमुना साहू सहित अन्य बुनकर मौजूद रहे।