MCB ( महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर)

संयुक्त कोयला मजदूर संघ मनाएगी काला दिवस।

Share this

संयुक्त कोयला मजदूर संघ मनाएगी काला दिवस।

श्रमिकों के समस्यायों को लेकर होगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

एमसीबी। जिले के चिरमिरी में 23 सितम्बर को संयुक्त कोयला मजदूर संघ द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के पास विभिन्न इकाइयों के श्रमिकों के समस्यायों के निराकरण के लिए एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। संयुक्त कोयला मजदूर संघ इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाएंगी।
महाप्रबंधक को दिए आवेदन पत्र में उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी तथा दमनात्मक नीतियों को एक कदम आगे बढ़ते हुए मौजूदा 44 श्रम कानून को समाप्त कर , चार लेबर कोर्ट बनाए जाने के विरोध में 23 सितम्बर 2024 को काला दिवस के रूप में मनाने के लिए महाप्रबंधक कार्यालय, क्षेत्रीय मुख्यालय के समक्ष समय अपराह्न 3:30 बजे से अपराह्न 5:30 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने संघ के दिए पूर्व पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ द्वारा पत्र क्रमांक SKMS/CHRM AREA/2824/97 दिनांक 13/8/2024 द्वारा क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों की समस्यायों की सूची निराकरण हेतु आपके सामने प्रस्तुत किया था। किंतु आज पर्यंत इन समस्यायों के निराकरण हेतु प्रबंधन द्वारा की गयी कार्यवाही से संघ को कोई जानकारी नहीं दी गयी है। आगे आवेदन पत्र में अनुरोध करते हुए कहा है कि उक्त कार्यक्रम में ज्ञापन हेतु प्रतिनिधि नियुक्त करने एवं संलग्न समस्यायों का निराकरण करने का कष्ट करें। धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी अशांति के लिए प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *