रायपुर ;- नगर पालिका आम/ उप निर्वाचन 2024: निर्वाचन नमावली तैयार करने लगभग 150 अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण,अपर आयुक्त यू. एस अग्रवाल ने दिया प्रशिक्षण, प्रारम्भिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को, अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर को होना है0 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर मुख्यालय भवन में नगर पालिका आम, उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु लगभग 150 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. नगर निगम के अपर आयुक्त यू. एस अग्रवाल ने उपायुक्त (राजस्व ) विवेकानंद दुबे, सभी जोन कमिश्नरों, सहायक अभियंताओं, उप अभियंताओं, नगर निवेश विभाग के सहायक अभियंताओं, उप अभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों को निर्वाचक नामावली तैयार करने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान रायपुर तहसीलदार कार्यालय निर्वाचन विभाग के सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. यहाँ यह उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका आम/ उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारम्भिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपतियाँ प्राप्त करना, दिनांक 22 नवम्बर 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है .
- ← राहुल के बयान से साफ हुआ कांग्रेस आरक्षण खत्म करना चाहती है :कौशल किशोर
- दिहाड़ी मजदूरों के व्यस्थापन से आम नागरिकों को मिलेगी राहत एवं यातायात अव्यवस्था दूर होगी-पुरन्दर मिश्रा →