सीपत

प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने कराया सीपत बंद ,,, व्यापारियों ने दिया समर्थन

Share this

प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने कराया सीपत बंद ,,, व्यापारियों ने दिया समर्थन

सीपत :— सतीश यादव:- कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखण्ड के रेंगाखार थाना के अंतर्गत लोहारीडीह ग्राम में गत दिनों हत्या,आगजनी एवं पुलिस की निर्ममता पिटाई से मौत , राज्य में चरमराई कानून अव्यवस्था एवम दिन ब दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध को लेकर 21 सितंबर को कांग्रेस ने छग बंद का आह्रान किया था l सीपत में इस बंद का सीपत में काफी असर देखा गया lब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र धीवर के नेतृत्व में बंद को सफल बनाने क्षेत्र के कांग्रेसियो ने सुबह से ही बाईक रैली निकालकर नगर के मेन रोड,चौक चौराहों, बस्ती के दुकानों को बन्द कराने में सफल रहे l साथ ही साथ बंद को समर्थन देने व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की। मुख्य रुप से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सबंधित संस्थाएं यथावत खुली रही l इस अवसर पर सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लागू करने में भाजपा की प्रदेश सरकार असमर्थ रही है l हर तरफ हत्या, लूट, चोरी असमाजिक तत्वों की बोलबाला दिन ब दिन बढ़ी है l प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने एवम बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए जाने तथा कवर्धा की घटना प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर न्याय की मांग की है l और कहा कि बिगड़ी हुई प्रदेश की न्याय व्यवस्था को बनाने में सरकार असमर्थ रही जिसके कारण नैतिकता के नाते प्रदेश सरकार से इस्तीफे की हम मांग करते हैं l 21 सितम्बर शनिवार को सुबह 9 से 3 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान को व्यापारियों ने पुरजोर समर्थन दिया। इस अवसर पर सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सीपत क्षेत्र के कांग्रेसियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक सूर्यवंशी, बुटन पाटनवार,मनोज खरे, प्रमिलदास मानिकपुरी, प्रमोद जायसवाल,दुर्गा तिवारी,भागीरथी पोर्ते, उमेश चंद्राकर ,हरि परिहार,राजू सूर्यवंशी, वृंदा सूर्यवंशी ,दिलीप वर्मा,मनोहर पात्रे, रामेश्वर धीवर,परदेशी यादव,हेमंत जायसवाल, टीकाराम श्रीवास, लक्ष्मी साहू, सागर यादव उमेश कश्यप सागर कुंभकार सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे l
प्रमील डास मानिकपुरी
परदेशी साडप
उमेश चंद्राकर
उमेश मुध्यप
मनोहर पात्रे
लक्ष्मी साइ
रामेश्वर धीपर
हमेत जायसवाल
टीकाराम श्रीवास

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *