रायपुर वॉच

वेंकटेश शुक्ला का रायपुर दौरा: स्टार्टअप इकोसिस्टम और टाई रायपुर चैप्टर पर चर्चा

Share this

प्रसिद्ध उद्यमी और वेंचर कैपिटलिस्ट *वेंकटेश शुक्ला* ने हाल ही में रायपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने *रायपुर नगर निगम के आयुक्त* और शहर के *युवा उद्यमियों* से मुलाकात की। बैठक का मुख्य उद्देश्य रायपुर में *स्टार्टअप इकोसिस्टम* को मजबूत करना और *टाई (TiE – The Indus Entrepreneurs)* का रायपुर चैप्टर खोलने पर चर्चा करना था।

वेंकटेश शुक्ला ने *नगर निगम के को-वर्किंग सेंटर* और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उद्यमियों को समर्थन देने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की तारीफ की और रायपुर के *युवाओं* से मुलाकात कर उनके विचार जाने। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यहां के युवाओं और स्टार्टअप्स को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए *टाई रायपुर चैप्टर* की स्थापना बेहद जरूरी है।

टाई, एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना है। यह संगठन दुनिया भर में स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, नेटवर्किंग, शिक्षा, फंडिंग और इन्क्यूबेशन के माध्यम से सहायता प्रदान करता है। वेंकटेश शुक्ला, जो टाई सिलिकॉन वैली के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, ने इस संगठन के माध्यम से कई स्टार्टअप्स को सफलता दिलाने में मदद की है।

वेंकटेश शुक्ला, जो *स्टार्टअप इंडिया नीति* बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं और *केंद्र सरकार* के साथ काम कर चुके हैं, ने रायपुर जैसे शहरों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के अपने अनुभव साझा किए। उनका मानना है कि *टाई रायपुर चैप्टर* से यहां के उद्यमियों को वैश्विक नेटवर्क से जुड़ने और निवेशकों, मेंटर्स तथा सलाहकारों की मदद से अपने स्टार्टअप्स को तेजी से विकसित करने का अवसर मिलेगा।

शुक्ला की यह यात्रा रायपुर के स्टार्टअप्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जिससे शहर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *