रायपुर 19 सितंबर 2024।कबीरधाम जिला जेल में लोहारडीह के किसान पुत्र प्रशांत साहू की संदिग्ध मृत्यु के सभी तथ्य जुटायेगा किसान मोर्चा और न्याय नहीं मिलने पर जायेगा माननीय उच्च न्यायालय बनाया जिले में जांच दल।राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री,कवर्धा विधायक गृह मंत्री को ज्ञापन भेजते हुए लोहारडीह के किसान नौजवान पुत्र प्रशांत साहू के परिवार को शासकीय रोजगार के साथ 02 करोड़ रुपए मुआवजा की मांग रखी है।जिसे स्पष्ट किसान मोर्चा उक्त मांग को सही मांग मानते हुए जांच कमेटी को श्री दुबे ने हरी झंडी दी है।जांच कमेटी में सर्वश्री महेंद्र कौशिक जिला अध्यक्ष कवर्धा, प्रदेश कमेटी प्रभारी लालाराम वर्मा, बोडला ब्लॉक अध्यक्ष जगदंबिका साहू,कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल कौशिक,लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुरराम सिन्हा,शुभकरण साहू, भगत वर्मा,शिवप्रसाद साहू,योगेश शर्मा,राधेश्याम,मनीष सिन्हा,शिव कौशिक,करण सिंह,दुर्गेश धुर्वे,रतन धुर्वे,कार्तिक राम,रामदास पटेल, संतोष हटीले,बिहारी मरकाम,कुंभ करण कौशिक आदि करेंगे जांच। दशगात्र कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे होंगे शामिल। छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली घटना है जो श्री विष्णु देव सरकार को छत्तीसगढ़ प्रदेश से सत्ता विहीन कर देगी। साहू समाज सख्ते में आ गया है।
- ← एनएमडीसी को वर्ष 2023-2024 के लिए राजभाषा कीर्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
- रिटायर्ड IAS अफसर के लॉकर से मिला 20 करोड़ का डायमंड, गोल्ड और कैश, दर्जन भर ठिकानों पर ED की रेड →