फिलिस्तीन का झंडा विवाद मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को जमानत…रात साढ़े 10 बजे सुनवाई के बाद बेल ऑर्डर जारी
बिलासपुर। प्रदर्शनकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव कर चक्काजाम करने के बाद आखिरकार रात साढ़े दस बजे फिलिस्तीन का झंडा विवाद मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों का बेल आर्डर जारी कर दिया गया। दरअसल सोमवार को तारबाहर क्षेत्र के खुदीराम बोस चौक के पास फलस्तीन का झंडा लगाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच झंडे निकालकर जब्त कर लिए। इधर मंगलवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मोहल्ले में पूछताछ के बाद शेख समीर, फीदेल खान, मोहम्मद शोएब, शेख अजीम, शेख समीर को गिरफ्तार कर लिया गया था।संयुक्त नागरिक मंच कि ओर से AAP की प्रदेश उपाध्यक्ष, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने आरोपियों को जमानत देने के लिए पैरवी की।उनके कथन अनुसार मंगलवार की शाम को 25 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई थी, जिस पर उन्होंने 25 हजार रुपए का बांड भरा था।पर सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रत्येक आरोपी पर 25 हजार बांड भरने को कहा तो आरोपियों के वकील द्वारा समय मांगा गया। अचानक सिटी मजिस्ट्रेट उठ कर चले गए, अगले दिन बुधवार को वो दिन भर नहीं आए। इधर आरोपी पक्ष से परिजन, जमानतदार और वकील उनका इंतजार करते रहे…
आखिरकार यह सब देख परिजन और उनके समर्थन में आए लोगों का सब्र खत्म हो गया और फिर धीरे-धीरे वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए चक्का जाम कर सुनवाई करने की मांग पर डटे रहे, तब जाकर कहीं प्रशासन ने इसकी सुध ली और तब जाकर सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर पहुंचे और रात साढ़े 10 बजे सुनवाई के बाद बेल ऑर्डर जारी किया |