मैनपुर

मैनपुर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन अन्नप्राशन गोदभराई के साथ साथ तिथि भोज का हुआ आयोजन

Share this

मैनपुर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन अन्नप्राशन गोदभराई के साथ साथ तिथि भोज का हुआ आयोजन

पुलस्त शर्मा मैनपुर – राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत विकासखंड मैनपुर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं पोषण माह के दौरान सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जन सामान्य को पोषण के प्रति जागरूक कर कुपोषण दूर करने प्रेरित किया जा रहा है। स्थानीय भोजन, पकवान, भाजियाँ बहुत ही पौष्टिक हैं। साथ ही थोड़े से प्रयास से इन्हें अत्यधिक पौष्टिक बनाया जा सकता है इस पर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। पोषण माह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त करने व गंभीर कुपोषित बच्चे को सुपोषित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, भाजपा जिला मंत्री सरिता सेन, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदनी नेताम, भाजपा नेत्री सुहागा पांड़े सहित बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित थे। पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में पौष्टिक खाद्य पदार्थों की रंगोली व प्रदर्शनी लगा कर पोषण की जानकारी दी गई साथ ही अतिथियों द्वारा गोद भराई में गर्भवती महिलाओं को सुपोषण टोकरी रेडीटूईट से बने खाद्यान, बच्चो का अन्न प्रासन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हैल्थ चेकअप, एनीमिया जांच एवं टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने सभी प्रतिभागियों को पोषण की ज़िम्मेदारी निभाने हेतु शपथ दिलाई गई। पर्यवेक्षक श्रीमती कुमारी साहू द्वारा पोषण माह मनाये जाने की आवश्यकता, वजन त्योहार की भूमिका व पोषण के प्रति जागरूकता एनीमिया से बचाव, पौष्टिक आहार, नियमित स्वास्थ्य चेकअप के संबंध में जानकारी देते हुए अन्य सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग से ईशुलाल पटेल, श्यामा नागेश, आगनबाड़ी कार्यकर्ता बिलाशो धु्रव, एवती कश्यप, मनीषा साहू, प्रमिला कश्यप, अंजू कश्यप, गुडडी पटेल, सरोज चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *