नम आंखो से भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारो के साथ तालाबो मे किया गया गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन
पुलस्त शर्मा मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे आज मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का सुबह से देर शाम तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा। पिछले दस दिनो से नगर सहित क्षेत्र मे गणेश उत्सव की धूम मची रही जगह जगह गणेश उत्सव समितियों सहित घरो मे भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया और अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिससे पूरा क्षेत्र का महौल धार्मिक मय रहा। आज अंनत चतुदर्शी पर सुबह से मैनपुर व हरदीभाठा स्थित तालाब मे बड़ी व छोटी प्रतिमाओ का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान युवा मंच, बाजार चौक, जय दुर्गा गणेश उत्सव समिति हरदीभाठा, सुभाष चौक, बालमंडली, गांधी चौक, फारेस्ट कालोनी, जयंती नगर, आमापारा, पटेल पारा, अंबेडकर चौक, पटेलपारा, जिड़ार चौक से गणेश उत्सव समितियों द्वारा ढोल तासे गाजे बाजे के साथ पारंपरिक तरीके से थिरकते युवाओं ने भगवान गणेश की विशाल झांकी व शोभा यात्रा नगर मे निकाली महिलाएं कलश लेकर चल रही थी तो वहीं नगर गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरश तू जल्दी आ, के नारे गुंज रहे थे।
बड़े गणेश प्रतिमाओं की शोभा यात्रा सुबह 10 बजे से जो प्रारंभ हुई वह देर शाम रात तक तालाब विसर्जन के लिये पहुंचती रही वहीं महिलाएं घरो के सामने रंगोली सजाकर व हाथो मे आरती की थाली लेकर घंटो भगवान गणेश की शोभा यात्रा का इंतजार करते नजर आये और जैसे ही भगवान की शोभा यात्रा घरो के सामने पहुंचते, महिलाएं पूरी श्रध्दा के साथ आरती पूजा अर्चना करते दिखाई दिये। घर घर स्थापित भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओ का परिवार जनो द्वारा तालाब पहुंचकर विसर्जन किया गया। कई श्रध्दालु अपने सिरो पर भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर चल रहे थे तो कई जगह ठेले, बैलगाड़ी, सायकल, मोटरसायकल कार, टैक्टर, पिकअप, ट्रक आदि वाहनो के माध्यम से भगवान गणेश की प्रतिमाओ को तालाब तक लेकर गये। इस दौरान मैनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किये गये थे तालाबो मे पुलिस के जवान बड़ी संख्या मे तैनात थे। श्रध्दालुओं द्वारा तालाब मे पहुंचकर भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आरती कर क्षमा याचना करते हुए क्षेत्र मे सुख समृध्दि खुशहाली की कामना के साथ बप्पा को नम आंखो से विदाई दी गई। इस दौरान कई लोगो के आंख भर आये और गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के जयकारे लगाये गये।