पढ़ाने गई थी व्याख्याता, पीछे से सुने मकान से चोरों ने किया जेवर पार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। नगर में सूने मकान में चोरी के मामले थमते नहीं दिख रहे। एक बार फिर व्याख्याता के सुने मकान में ढाई लाख के जेवर चोरी हो गए। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम लोखंडी में रहने वाली लेब्रिना लाल उषा उपवन फेस थ्री में रहती है। वह बेमेतरा के देवरबीजा हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता है। वे गत 21 अगस्त को घर में ताला बंद कर वह देवरबीजा चली गई थी। शनिवार शाम को जब वह घर लौटी तो देखा कि उसके घर में चोरी हो चुकी है। चोर मकान और अलमारी का ताला तोड़कर सोने की चेन, हार, दो जोड़ी झुमका, एक अंगूठी, चांदी की पायल सहित करीब ढाई लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए हैं। मामले की शिकायत सकरी थाने में की गई है। पुलिस चोरी के तहकीकात कर रही है।