बिलासपुर वॉच

जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने से विवाद उत्पन्न,हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी से शिकायत

Share this

जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने से विवाद उत्पन्न,हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी से शिकायत

पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बिलासपुर के तारबहार क्षेत्र में एक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने से जमकर विवाद हो गया।तारबाहर क्षेत्र में सोमवार को जुलूस के दौरान सड़क पर फिलिस्तीन का झंडा लहराता हुआ देखा गया। हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। ईद के दौरान मोहल्ले में फिलिस्तीन का झंडा लगाने और लहराने पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों आपत्ति करते हुए देश के विरोधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस ने शाम होते तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। संगठनों का कहना है कि किसी विदेशी देश का झंडा जुलूस में फहराना उचित नहीं है है, यह अत्यंत निंदनीय भी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।
मामले की तहकीकात जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *