राजनांदगांव

सभी अभियंता अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें – कलेक्टर

Share this

सभी अभियंता अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें – कलेक्टर

समारोह के अध्यक्ष राजशेखर मेश्राम ने सभी आगंतुकों को दी शुभकामनाएं

राजनांदगांव (छत्तीसगढ वाच)। अभियंताओं के पितृ पुरुष भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की 163वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के द्वारा अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
गत दिवस गौरव पथ स्थित गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अभियंता अपने कार्य निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करें। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर राजशेखर मेश्राम ने सभी उपस्थित अभियंताओं को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है और हम सब जिले सहित राज्य के विकास में भागीदार है। इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे से समता वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को भोजन सेवा एवं आस्था मुकबधिर शाला में बच्चों को फल वितरण किया गया । संध्या 7:00 बजे मुख्य समारोह में अभियंता व्याख्यान माला आयोजित हुई। इसके बाद सेवानिवृत्ति अभियंताओं का विशेष सम्मान किया गया । सम्मान प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी किया गया और इसी के साथ संगीत सरिता (आर्केस्ट्रा) आयोजन में चांर चांद लगा दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंजीनियर. जी. डी. रामटेके कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव, इंजीनियर अफताब आलम कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन मोंगरा बैराज संभाग डोंगरगाँव, इंजीनियर. ए. के. चौहान कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण संभाग राजनांदगाँव, इंजीनियर समीर शर्मा कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्ययांत्रिकी संभाग राजनांदगाँव, इंजीनियर. बी. एन. बंजारे कार्यपालन अभियंता, लो. स्वा. यांत्रिकी (वि./यां) राजनांदगाँव, इंजीनियर यू. के. रामटेके कार्यपालन अभियंता, नगर पालिक निगम राजनांदगाँव, इंजीनियर ईश्वर दोनोडे कार्यपालन अभियंता, प्र.म.ग्रा.स.यो. ई. क्रं.1 राजनांदगाँव, इंजीनियर. आर. आर. खरे कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं प्र.म.ग्रा.स.यो. ई. क्रं.2 राजनांदगाँव, इंजीनियर. श्रीमती विजयलक्ष्मी बर्मन कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण विकास संभाग, मु.म.ग्रा.स.यो. राजनांदगाँव, इंजीनियर. शिवम सोनी कार्यपालन अभियंता हाऊसिंग बोर्ड राजनांदगाँव, इंजीनियर इन्दूभूषण साहू कार्यपालन अभियंता, छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) सहित अभियंता परिवार उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *