तहसीलदार नीलमणि दुबे के बयान से हमारा कोई वास्ता नहीं – छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ
तहसीलदार नीलमणि दुबे के बयान से हमारा कोई वास्ता नहीं – छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ
रायपुर। सिमगा तहसीलदार नीलमणि दुबे द्वारा राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है।तहसीलदार नीलमणि दुबे के आरोपों से छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने किनारा कर लिया है।संगठन के सचिव गुरु दत्त पंचभाये और कोषाध्यक्ष राम मूर्ति दीवान ने कहानीलमणि दुबे ने बयान से पहले कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों से कोई चर्चा नहीं की। किसी तरह का प्रस्ताव भी नहीं पास कराया गया है। मीडिया में जो बातें कही गई है वह नीलमणी दुबे के व्यक्तिगत विचार हैं।संगठन बाकायदा लेटर पैड पर बयान जारी कर कहा कि इसके लिए संगठन से कोई चर्चा नहीं की गई।