गितेश ध्रुव बने रासेयो महाविद्यालय नगरी के अध्यक्ष
दीपेश निषाद सिहावा
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का गठन किया गया । जिसमे गितेश ध्रुव सर्वसहमती से अध्यक्ष चुने गए, दीपांसु दीवान, प्रियंका नेताम उपाध्यक्ष, गोपाल मरकाम सचिव, प्रीतम कश्यप सांस्कृतिक सचिव , नोविनो मरकाम सह सा.सचिव , प्रकाश साहू मीडिया प्रभारी बने । रासेयो इकाई गठन में प्राचार्य आर आर मेहरा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लालमन बेरवंश , एम कुर्रे, प्रो.नायक एवम् सभी स्वयं सेवक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में गितेश ध्रुव में अपने अनुभव साझा किए!!