वजन त्योहार में सामिल हुई विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते
एक कदम सुपोषण की ओर थीम पर लिया बरौल गांव को गोद,
शहादत हुसैन की रिपोर्ट
प्रतापपुर के मंगल भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वजन त्यौहार का शुभारंभ कार्यक्रम श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते माननीय विधायक प्रतापपुर जिला सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विधायक श्रीमति पोर्ते द्वारा वजन त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
प्रतापपुर परियोजना में 27 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का आदेश मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया। 3-6 वर्ष के बच्चों को गणवेश वितरण किया गया।
विधायक महोदया द्वारा 2 बच्चों का वजन एवं ऊँचाई लेते हुए वजन त्योहार का शुभारंभ किया गया | स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया जाँच हेतु शिविर आयोजित करते हुए लगभग 120 महिलाओ का एनीमिया जाँच किया गया, साथ ही टी. बी., शुगर , सिकल सेल,ब्लड प्रेसर जाँच भी किया
गया|
*4 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं 2 बच्चों का अन्नप्राशन भी विधायक महोदया द्वारा किया गया।*
*एक कदम सुपोषण की ओर ” कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ता प्रतापपुर ” थीम पर एक नवाचार करते हुए विधायक महोदया द्वारा ग्राम पंचायत बरौल को गोद लेते हुए 31 दिसंबर तक कुपोषण एवं अनिमिया मुक्त करने शपथ लेते हुए अंतर्विभागीय समन्वय एवं जन समुदाय के सहयोग से उक्त लक्ष्य को पूर्ण करने आहवान किया गया।*
नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, मुकेश तायल,पार्षद अरविन्द जायसवाल, भाजपा नेता विनोद जायसवाल, हरीशंकर गुप्ता,गुलाब मोहन तिवारी, समाज सेवी शहादत हुसैन, युफ्रीसिया एक्का CMO नगर पंचायत प्रतापपुर ,CEO राधेश्याम मिर्झा, राकेश मोहन मिश्रा, परियोजना विभाग मोहम्मद इमरान अख्तर, संतोषी सिंह एवम समस्त पर्यवेक्षक, कार्यालीन स्टॉफ,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,अभिभावक,महतारी वंदन के हितग्राही,स्थानीय जन उपस्थित थे।