रायपुर 12 सितंबर 2024। कलेक्टर कांफ्रेंस में मख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ने जर्जर स्कूलों को लेकर भी सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिये। अगर कहीं गड़बड़ी है तो संबंधित ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करें। गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर सम्बंधित पर एफआईआर करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जगह जेल में होगी। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिया कि अगर गुणवत्ताविहीन कार्य हुए हैं, तो उसकी रिकवरी भी की जाएगी।
कलेक्टरों को ज़िले में भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। स्कूल-हॉस्टल की व्यवस्था ठीक करें, वहीं पीएम श्री योजना में कुछ जिलों में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर भी मुख्यमंत्री ने असंतोष जताया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विभागवार समीक्षा कर रहे हैं। राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के बाद अब मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों में साइकिल वितरण में देरी पर नाराजगी जतायी। मुख्यमंत्री ने सुकमा और बलरामपुर जिलों के कलेक्टरों से पूछा कि अब तक साइकिल वितरण क्यों नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को कड़ा निर्देश दिया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सत्र शुरू होते ही साइकिल वितरण होना चाहिए।