बिलासपुर वॉच

एकता गणेश उत्सव समिति सिरगिट्टी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विसर्जित किया गया

Share this

एकता गणेश उत्सव समिति सिरगिट्टी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विसर्जित किया गया

बिलासपुर।विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना एकता गणेश उत्सव समिति सिरगिट्टी के द्वारा पूजा पंडाल में भगवान गणेश की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, 3 दिन पूजा अर्चना मे भगवान गणेश को विभिन्न प्रकार की व्यंजन, पकवान, फल, भोग आदि प्रसाद के रूप में अर्पण किया गया। कल हवन यज्ञ करने के पश्चात मूर्ति का विसर्जन किया गया। विसर्जन में मोहल्ले के सभी महिलाएं, पुरुष गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित हुए।

भगवान गणेश की जयकारों के साथ ढोल ताशा बजा पटाखा फोड़ते हुए हर्षोल्लास से भगवान को जल में विसर्जित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकता सेना के संस्थापक संजीव पाल उपस्थित रहे उन्होंने कहा की भगवान गणेश विघ्नहर्ता है उनकी पूजा अर्चना से सभी के दुख तकलीफ दूर होते हैं सबकी मनोकामना पूर्ण करें मोहल्ले, शहर, प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे यही हम भगवान गणेश से दुआ करते हैं। विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय प्रसाद, पवन ठाकुर, के के राव, वेद रात्रे, विमलेश मिश्रा, नागु राव, वेणुगोपाल, राजू, गोपाल, रंजू लता सिन्हा, ज्योस्थना पाल, मनीषा ध्रुव, श्रीमती शानू रत्रे, बबली राव, के सोमा राव, पार्वती राव, ज्योति लाल, ममता सिंह, शोभा सिंह, रेनू सिंग, ज्योति राव, राजू, श्रीमती पार्वती सहित कॉलोनी की महिलाए एवं बच्चो ने मिलकर एकता गणेश उत्सव समिति की पूजा उत्सव सफल बनाने में अपनी योगदान दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *