जांजगीर चाँम्पा : जिले के पामगढ क्षेत्र के कोसला गांव मे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. खाली पड़ी शासकीय भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर रहे हैं. वहीं ग्राम के सरपंच द्वारा मना करने के बावजूद भी बेजा कब्जा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे परेशान होकर सरपंच ने गांव में बेजा कब्जा हटाने प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया जिस पर कार्यवाही करते हुए आज तहसीलदार और पुलिस बल की मौजूदगी में बेजा कब्जा हटाने का कार्य किया गया.
तहसीलदार महोदय के द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है. जिसे हटाने सरपंच के द्वारा समझाईस दीं गई थी लेकिन बेजा कब्जा धारियों के नहीं मानने पर प्रस्ताव पारित कर आवेदन दिया गया था जिस कलेक्टर महोदय के द्वारा कब्जा हटाने आदेश दिया गया है जो मकान में निवास कर रहे हैं उनका मकान नहीं तोड़ा गया है जो अवैध तरीके से निर्माण है उसे ही तोड़ा गया है और व्यक्ति ने अपना कब्जा हटाने चार दिनों का समय मांगा है.