संवादाता सरायपाली
सरायपाली : क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने ग्राम मुंडपहार में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान सरपंच दीपक साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ विधायक नंद का धूमधाम से स्वागत किया।
विधायक चातुरी नंद ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधिवत भूमिपूजन की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नंद ने कहा कि अंचल का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। गांवों के चहुमुंखी विकास से ही देश और प्रदेश का विकास संभव है। गांवों में रोड, बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाओं का विस्तार लगातार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सरिता प्रधान, पार्षद सुरेश भोई, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य तन्मय पंडा, विधायक प्रतिनिधि द्वय भरत मेश्राम, अरमान हुसैन, संजय प्रधान, नीलांचल भोई, निर्मल प्रधान, हीरालाल साहू, धनेश्वर चौधरी, हीरालाल प्रधान, सुरेंद्र साहू, भोजराज बारीक, बिरेंद्र साहू, मोहन मिश्रा, सेजदेव बेहरा, नवीन बढ़ाई, हरीश साहू, संतोष, नवल दीप, देवेश दीप,समेत ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।