परसा ईस्ट केते बासेन फेस टू कोल माइंस के लिए 11000 पेड़ों की कटाई को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
जानिसार अख्तर
अम्बिकापुर--छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना फेस 2 के लिए पेंड्रा मार्ग जंगल में 11 हज़ार पेड़ों की कटाई पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में किया जा रहा है बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाने से हसदेव बचाओ संघर्ष समिति के तहत ग्रामीण विरोध कर रहे है वही विरोध करने वाले ग्रामीणों को आज अलग-अलग थानों में ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक प्रभावित ग्राम के लोगों द्वारा जंगल में घुसकर रात से ही पहरा दिया जा रहा।
परंतु विरोध करने वाले दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोल खदान के लिए पेड़ों की कटाई किया लगभग 400 पुलिस भर्ती तैनात किया गया है।उदयपुर क्षेत्र के घाटबर्रा गांव के जंगल में पेंड्रा मार्ग जंगल में पेड़ों की कटाई, किया जाना है।गांव वाले कल से ही जंगल में पेड़ों की सुरक्षा के लिए जंगल बचाने डटे हुए है। पर कटाई का विरोध कर रहे हैं आंदोलनकारी तैनात पुलिस बल से भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा आंदोलनकारी और ग्रामीणों को पड़कर अलग-अलग पुलीस थानों में लाया जा रहा है।कोल माइंस के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर ग्राम सभा अयोजित किया गया था।जिसमें अत्यधिक ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया था। गौततलब है की पुलिस अधीक्षक ने कल ही इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सैकड़ो की संख्या में पुलीस बल तैनात किए गए थे।