उदयपुर

किसान कल्याण फाउंडेशन की राष्ट्रीय बैठक संपन्न,फाउंडेशन की राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत अनेक पदाधिकारी हुए शामिल!

Share this

किसान कल्याण फाउंडेशन की राष्ट्रीय बैठक संपन्न,फाउंडेशन की राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत अनेक पदाधिकारी हुए शामिल!

रोजगार मूलक गतिविधियों पर हुई चर्चा!

डॉ रमेश चंद के नेतृत्व में लिए अनेक निर्णय!

किसान कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर डॉक्टर गीता गंगोत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम यादव राष्ट्रीय महासचिव भगवती मिरज ,सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट प्रमुख रमेश चंद, प्रदेश अध्यक्ष सूरज श्रीवास ,प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत लाल गुप्ता, समेत अनेक राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 29 अगस्त को बैठक संपन्न किया गया!
2 घंटे की बैठक में फाउंडेशन के पंजीकृत अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों की आए मूलक विभिन्न कार्यों की प्रथम चरण में भारत सरकार का उपक्रम सौर ऊर्जा प्रकल्प में किसान कल्याण फाउंडेशन की अहम भूमिका को मुर्त रूप में फली भूत करने हेतु उक्त प्रोजेक्ट पर डॉ रमेश चंद के नेतृत्व में फाउंडेशन के करीब 100 सदस्यों को चिन्हित कर गुजरात में विशेष प्रशिक्षण (जिसकी अवधि 3 माह होगी) कराई जाएगी! उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर प्रोफेसर गीता गंगोत्री द्वारा दी गई !प्रशिक्षक डॉ गीता गंगोत्री एवं दिल्ली से ट्रेनर के रूप में डॉक्टर रमेश चंद द्वारा सुंदर नगर गुजरात में संपन्न होगी!


सर्वप्रथम ऐसे प्रतिभागी जो फाउंडेशन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जीवन में उत्कृष्ट कार्य कर अपने साथ आम ग्रामीण किसान भाई बहनों की मदद व सहयोग करने के लायक हो ऐसे प्रतिभागियों को प्रथम व विशेष प्राथमिकता दी जाएगी! जिसमें पंजीकृत सदस्य को दस्तावेज में नाम आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक नंबर एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के नाम व्हाट्सएप करना सुनिश्चित किया गया है! पंजीकृत सदस्य को आने-जाने रहने खाने निशुल्क व्यवस्था वआवासीय वोकेशनल ट्रेनिंग होगी! जिसमें स्टाइ पन राशि के रूप में 6000 प्रति 3 प्राप्त होगी l तत्पश्चात भारत के किसी भी राज्य में प्रशिक्षित ट्रेनर की नियुक्ति की जाएगी ! जिसकी सैलरी सुनिश्चित होगी! प्रदेश अध्यक्ष सूरज श्रीवास ने बताया कि पंजीकृत सदस्य अपनी दस्तावेज 7 सितंबर से पूर्व जमा करें ताकि समय के अंदर सदस्य का पास बन सके एवं निर्धारित समय पर सभी प्रतिनिधियों का दस्तावेज राज्य द्वारा तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकेl उन्होंने ऐसे समाज प्रतिभागी जो संगठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आज आए मुल क कार्यों में अपनी प्रथम कदम रख रहे हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में अन्य शिक्षण प्रशिक्षण कार्य में अन्य नए प्रतिभागियों को समान अवसर दिए जाने का श्वसन दिया है lउक्त संदर्भ में ज्ञातव हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम यादव के अदम्य साहस एवं पुरुषार्थ से किसान हित में 15 ऐसे उद्देश्य जिस पर ना किसी राज्य ही नहीं अपितु पूरे देश का किसी राज्य की समग्र विकास निहित है !को रेखांकित करते हुए पूरे भारत में किसान कल्याण फाउंडेशन की अल ख जगाने का अभियान चल रहा है जिसमें नित्य प्रकल्पों पर चर्चाएं योजनाएं बनाई जा रही है समय के साथ सभी का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सभी राज्यों के पदाधिकारी से निरंतर सहयोग बनाते हुए कार्य करने की अपील किया हैl
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत लाल गुप्ता द्वारा दी गईl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *