मैनपुर

नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

Share this

नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में आज गुरूवार को बच्चों व किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर सुधार ,एनीमिया की रोकथाम व बौद्धिक विकास के उद्देश्य से राष्ट्रªीय कृमि मुक्ति दिवस का अयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सनबरसन साहू ने इस अवसर पर बताया कि कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है, कृमि का संक्रमण हमारे समाज के लिए घातक है अतः इसके रोकथाम हेतु समाज के सभी वर्गों के साझे प्रयास कि आवश्यकता है। अतिथि व्याख्याता सीमा चौधरी ने बताया कि अपने आसपास साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ ही हमे अपने नाखून की सफाई नियमित रूप से करनी चाहिए, भोजन से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोना चाहिए पेट मेें दर्द,दस्त, मतली या उल्टी गैस या सूजन थकान व वजन घटना कृमि के लक्षण हो सकते हैं। ग्राम पंचायत भाटीगढ़ की मितानीन मैना देववंशी ने बताया कि कृमि को समाप्त करने के लिए एल्बेन्डाजॉल 400 मि.ग्राम की गोली है जिसे चबाकर खायें तत्पश्चात् पानी भी आवश्यक मात्रा में पीना चाहिए, हमें फलों व सब्जियों को अच्छे से धोकर ही उपयोग करना चाहिए । प्राचार्य डॉ. बी.के. प्रसाद ने कहा कि कृमि मानव व पशु दोनों के लिए खतरा है। बच्चे बाहर खेलते समय मिट्टी के संपर्क में आते है उनमें कृमि संक्रमण उनके शारिरिक व मानसिक विकास को अवरूद्ध कर देता है, हमें कृमि मुक्ति के उपाय अपनाकर कृमि के दुष्प्रभाव से समाज को मुक्त करने सतत् प्रयास की जरूरत है। इस हेतु हमें कृमि के रोकथाम हेतु शासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक जयश्री वर्मा, शीतल तभाने, माधुरी साहू,पदमा खुंटे,चन्द्रकला जोशी मितानीन पुष्पा नेगी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *