रायपुर वॉच

Bhupesh Baghel PC: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की PC, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Share this

रायपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किए हैं। वे आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के के खिलाफ FIR समेत अन्य विषयों पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू मौजूद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। विधानसभा में विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर स्थगन लाया था। फिर भी कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया।

आदिवासियों की गिरफ्तारी की जा रही है। मंत्रियों के परिजनों का वीडियो वायरल हो रहा है। रेत, शराब माफिया को लेकर BJP नेताओं के बीच झगड़ा चल रहा है। BJP नेताओं को ही पीट दिया जा रहा है, हमारे काफिले को रोककर गुंडागर्दी की गई। एसपी और थानेदार भी गुंडों से डरते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *