रायपुर :- आज केंद्रीय गृह मंत्री ने राजधानी रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाक़ात की, वही गृहमंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का शुभारंभ करते हुए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पीपल के पौधे का रोपण किया, इस अवसर पर उन्होंने 204.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग, और स्मार्ट स्कूल शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की, जिसमें कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही। साथ ही अमित शाह से आज माओवादी आतंक प्रभावित बीजापुर जिले के पालनार कैम्प के आसपास के 31 युवाओं ने मुलाकात भी की। इनमें से कई युवा पहली बार राजधानी रायपुर आए हैं,
- ← कल बंद रहेगी छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, पढ़ लें आदेश
- गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे राज्यपाल, शंखनाद से हुआ स्वागत →