आदित्य विद्या मंदिर बैकुण्ठ में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
तिल्दा नेवरा :-विकस खण्ड तिल्दा नेवरा कि एक मात्र विद्यालय है जो शिच्छा के साथ साथ बच्चो के मनोरंजन और भारतीय संस्कृति को लोगो तक बच्चो के माध्यम से पहुचाने का काम कर रही है !विद्यालय के टीचर द्वारा छात्र छात्रों को कृष्ण राधा,
वासुदेव, देवकी बनाकर कृष्ण कि मनोरम झांकी विद्यालय परिवार द्वारा जो प्रदर्शित कि जा रही है जो नगर ग्रामो में प्रसंशनीय योग्य है ! आदित्य विद्या मंदिर के डायरेक्टर पवन साहू ने अन्य विद्यालयों कि अपेछा शिच्छा में कॉफी गुडवत्ता लाई है ! कम दरों में अच्छी शिच्छा देना उनकी शुरू से ईच्छा थी ल जो आज सफल होते नजर आ रही है ! विद्यालय के बच्चो को कृष्ण राधा कि वेश भूषा में देखकर पालक तो खुश होते ही है साथ ही विद्यालय के टीचरों कि मेहनत भी सामने झलक कर सामने आ जाती है सुबह से ही विद्यालय परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी कि गीत संगीत लोगो कि दिलो को छू गई ! ममता पाल, भारती साहू, लक्षमी साहू, ममता, दामनी यदु, किशन पटेल सर आदि टीचरों ने मिलकर मनमोहक सजावट और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान की है l