प्रांतीय वॉच

CG ब्रेकिंग : स्टील व्यापारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या..कार में मिली लाश…पढ़िए पूरी खबर

Share this

अंबिकापुर। अंबिकापुर के स्टील व्यापारी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की हत्या कर दी गई है। युवक का शव उसी के कार में चठिरमा के जंगल में मिला है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार से रिकवरी के लिए निकला था
बताया जा रहा है कि अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज़ के संचालक महेश केड़िया का बेटा अक्षत मंगलवार शाम को कार लेकर घर से निकला था लेकिन काफी समय तक वो घर नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला को परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बीते शाम अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज़ के पूर्व कर्मचारी संजीव मंडल को अक्षत के साथ देखा गया था।

कार का शीशा तोड़कर खोला गया लॉक
चठिरमा गौशाला से लगे जंगल में बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में खड़ी हुंडई कार को देखा। कार में युवक का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ASP अमोलक सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गाड़ी को अनलॉक किया और युवक का शव बाहर निकाला। युवक के पेट और सीने में गोली लगी हुई थी। रिवॉल्वर से 3 गोलियां मारी गई है। जिस पिस्टल से हत्या की गई है, वह भी अक्षत अग्रवाल की है। गाड़ी से 3 महंगे पिस्टल मिले हैं। किसी भी पिस्टल के लाइसेंस नहीं हैं।

घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस

पूर्व कर्मचारी पर संदेह
मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज़ के पूर् कर्मचारी संजीव मंडल नामक युवक को हिरासत में लिया है। मंगलवार को अक्षत केडिया के साथ संजीव मंडल को कार में देखा गया था। संजीव मंडल पहले अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज में काम करता था। करीब एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया था।

संदेही दे रहा गोल-मोल जवाब
पूछताछ में संदेही संजीव मंडल पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहा है। उसने पुलिस को बताया कि अक्षत ने किसी की हत्या के लिए उसे सुपारी देने की बात कही थी। इसके लिए उसने बड़ी रकम और सोना देने को कहा था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *