रायपुर वॉच

जल्द गिरफ्तार हो सकते है विधायक देवेंद्र यादव, सुबह से पहुंची बलौदाबाजार पुलिस, विरोध में जुटे समर्थक

Share this

भिलाई : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की कुछ देर मे हो गिरफ्तारी सकती है। बलौदा बाजार हिंसा के मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर पांच स्थित घर पर बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस पहुंची है। विगत 4 घंटे से बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस विधायक निवास के बाहर में मौजूद है। एएसपी अभिषेक सिंह पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। विधायक के बंगले के बाहर समर्थकों का भी जमावड़ा चालू हो गया है, लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी किया। सुबह 7 बजे से पहुंची पुलिस देवेंद्र यादव के बंगले से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है। पुलिस बंगले के बाहर बैठकर देवेंद्र के आने का इंतजार कर रही है, बंगले पर पुलिस के एएसपी के अलावा डीएसपी बलौदाबाजार ईश्वर चंद्राकर, निरीक्षक योगिता खापर्डे सहित आधा दर्जन से अधिक थानों के प्रभारी की टीम शामिल है। विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को राज्य सरकार जबरन फसाने की कोशिश कर रही है। वहीं देवेंद्र यादव के समर्थक भी पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मौके पर जुटे हुए है।

बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर आगजनी की घटना हुई थी। इस घटना के बाद सरकार ने कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया था। इसी मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आगजनी की घटना के पूर्व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी वहां उपस्थित थे। विधायक ने वहां पर भाषण भी दिया था। इसे आधार बनाकर बलौदाबाजार पुलिस लगातार देवेंद्र यादव का बयान दर्ज करने के लिए लगातार नोटिस जारी कर रही है। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार थाने में बयान दर्ज कराने से लगातार इंकार करते आ रहे है। लगाातार नोटिस जारी करने के बाद आज जब सुबह बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर पांच स्थित निवास पर पहुंची।

इसकी जानकारी के बाद विधायक के समर्थकों मौके पर पहुंच गये और पुलिस से बहस की गई। बताया जा रहा है कि इस समय बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव के घर के बाहर इंतजार कर रही है। फिलहाल देवेंद्र यादव अपने घर पर ही है। आपको बता दे कि बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को लगातार तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है। इसके बाद देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र यादव ने पूर्व में आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस बार-बार नोटिस देकर उन्हे परेशान कर रही है।

देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को उनके खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है। उनसे ये बोलने को कहा जा रहा है कि देवेंद्र यादव 12 गाड़ियों में भरकर लोगों के साथ आए थे। देवेंद्र यादव के इस बयान के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी थी। पुलिस के लगातार नोटिस के बाद भी थाने में बयान दर्ज नही कराने के बाद अब पुलिस खुद ही देवेंद्र यादव के घर पहुंच गयी है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाती है, या फिर उनके घर पर ही बयान दर्ज किया जाता है ? इस बात पर सबकी नजरे टिकी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *