प्राण देकर भी भारत माता का कर्ज नहीं उतार सकते -त्रिलोक चंद्र श्रीवास
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास स्वतंत्रता दिवस के दर्जनों कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
बिलासपुर|200 सालों की अंग्रेजी दासता से मुक्ति दिलवाकर ,हमारे हजारों लाखों स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारी ने अपने प्राणों की आहुति देकर अपना सारा जीवन लगाकर यह आजादी हमें दिया है, प्राण देकर भी हम भारत मां का कर्ज नहीं उतार सकते, राष्ट्रीय पर्व हमारे उन महान वीरो, महापुरुषों हुतात्माओं को नमन और स्मरण करने का पर्व है, जिनके आहुति जिनके सर्वोच्च त्याग, बलिदान के बदौलत आज यह दिन देख रहे हैं, हजारों वीरगति प्राप्त गुमनामी में भी है, जो व्यक्ति कहीं पर भी जाती, वर्ण, पंथ, धर्म के नाम पर भेदभाव करता है, वह भारत माता का सच्चा सपूत नहीं हो सकता, कोई भी जाति धर्म से पहले हम हिंदुस्तानी है, भारतीय है, और इस पर हमें गर्व है, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों स्थलों यथा शासकीय विद्यालय कोनी, महालक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, ग्राम परसदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौसरा, धुरीपiरi, आदि दर्जनो स्थल पर अपने सहयोगीयो सहित उपस्थित होकर व्यक्त किया,